राजस्थान/बाड़मेर- आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पुलिस लाइन बाड़मेर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस पर समारोह आयोजित किया गया। भारतीय सेना के जवानों के जज़्बे को दिल से सलाम करते हैं और यह दिवस हमें उन वीर जवानों के अद्वितीय साहस, पराक्रम और सर्वोच्च बलिदान की याद दिलाता है, जिनके कारण आज हम स्वतंत्र भारत में स्वाभिमान से जीवन जी रहे हैं।
इस दौरान चौहटन विधायक आदू राम मेघवाल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस सहित भारतीय सेना के जवानो,बटालियन के अधिकारीगण व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने वीरगति को प्राप्त हुए अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
– राजस्थान से राजूचारण