कायाकल्प हुए कस्तूरबा व प्राथमिक स्कूलों का डीएम ने किया निरीक्षण

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जिलाधिकारी ने मिशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यों का कस्तूरबा आवासीय विद्यालय चिटौली, मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली व प्राथमिक विद्यालय सिरसा जागीर का निरीक्षण किया। इस दौरान कराए गए कार्यों की तारीफ की। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विद्यालयों में की गयी पानी की व्यवस्था, साफ सफाई आदि की व्यवस्था को देखा। सबसे पहले वह करीब डेढ़ बजे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कायाकल्प के अंतर्गत बने शौचालयों का निरीक्षण किया। उसके रास्ते के लिए पुलिया निर्माण के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्डन से बच्चों के नामांकन की जानकारी ली। डीएम ने सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उसके बाद मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली में पहुंचे जहां उन्होंने कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कक्षा कक्षों में टाइल्स, शौचालय, पानी की व्यवस्था बच्चों के हाथ धोने की व्यवस्था के साथ ही विद्यालय में बने दो जर्जर भवन को सही कराने के निर्देश बीडीओ को दिए। इसके अलावा विद्यालय में नामांकन व अध्यापकों की उपस्थिति भी देखी जिसमें सभी उपस्थित पाए गए जबकि एक सहायक अध्यापिका राखी सीसीएल पर थी। चिटौली में बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद उप स्वास्थ्य केंद्र को भी देखा। जिसमें प्रधान को ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय सिरसा जागीर में भी कायाकल्प के कार्यों का निरीक्षण किया। तीनों विद्यालयों में कायाकल्प के तहत किए गए कार्य की डीएम ने प्रधान नरेश चंद्र की तारीफ की। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रणय कृष्ण, खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह, एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, ग्राम प्रधान नरेश चंद्र, सेक्रेटरी मोरपाल गंगवार, स्कूल के प्रधानाध्यापक यशोदा नंदन गंगवार संदीप सिंह गुप्ता, कपिल यादव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *