बरेली- कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय नकेल मण्डल अध्यक्ष अश्वनी सक्सेना ने पूरे प्रदेश में कायस्थ प्रत्याशियों को जिताने की अपील की है।पूरे प्रदेश में जितने भी कायस्थ प्रत्याशी है चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से हो उन्हे भारी वोटो से जिताने का कायस्थ वाहिनी के पदाधिकारियों से आह्वान किया है।
अश्वनी सक्सेना ने कहा है कि अब समय आ गया है कि राजनीति में भी कायस्थों की भागीदारी सुनिश्चित हो।यह तभी संभव है जब सभी कायस्थ एक होकर अपने प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में भेजे।अश्वनी सक्सेना ने बरेली से डा0 अरूण कुमार रामपुर से आकाश सक्सेना व शाहजहांपुर निगोही तिलहर से सुमित श्रीवास्तव को भारी वोटो से विजयी बनाने का वाहिनी के पदाधिकारियों व सदस्यों से आह्वान किया है।
- बरेली से सत्यम शर्मा