सीबीगंज/ बरेली। 21 अप्रैल को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज के परिसर मे आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए वृहद अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा मेले में प्रतिभाग किया जाएगा। आईटीआई पास इच्छुक युवक अपना रजिस्ट्रेशन भारत सरकार की वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं। 21 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाले अप्रेंटिस मेले में साक्षात्कार हेतु अपने समस्त मूल अभिलेखों सहित प्रतिभाग कर सकते है। उन्होंने कहा कि शासन व प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 से संबंधित गाइड लाइन का पालन करते हुए अप्रेन्टिस मेले के सभी प्रतिभागियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर आना होगा।।
बरेली से कपिल यादव