बिहार: पटना जिला अंतर्गत गाय घाट,गुलज़ार बाग स्थित काब्यकुब्ज ब्राहमण समाज, खड़ा कुआं द्वारा महाबीर मंदिर में वर्ष 1947 से लगातार श्री श्री भारत माता का प्रतिमा स्थापित होते आरहा है। इस वर्ष भी धूम- धाम से काब्यकुब्ज(ब्राह्म्ण) समाज द्वारा श्री श्री भारत माता पूजा समिति के वर्तमान अध्यक्ष मोहन पांडेय, सचिव जेपी पांडेय, महासचिव जयप्रकाश पांडेय उर्फ बट्टू, कोषाध्यक्ष लड्डू पांडेय , सदस्य सुनील पाण्डेय एवं अन्य सक्रिय सदस्यगण द्वारा इस वर्ष भी श्री श्री भारत माता की भव्य प्रतिमा स्थापित किया गया है। इस अवसर पर नवमी को माता भण्डारा का भी आयोजन किया गया है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार