बहेड़ी, बरेली। जिलाधिकारी शनिवार को तहसील बहेड़ी स्थित कान्हा गोशाला में पहुंचे। यहां उन्होने गोशाला के अभिलेखों का निरीक्षण किया। गोवंशों के लिए भूसा, पानी, हरा चारा तथा उनके संरक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली। डीएम मानवेंद्र सिंह को निरीक्षण के दौरान गौशाला में 102 पशु संरक्षित मिले जबकि गौशाला की क्षमता 140 पशुओं रखने की है। डीएम ने गोवंश बढ़ाने के निर्देश दिए। गौशाला में निरीक्षण के दौरान गोबर गैस संयंत्र अक्रियाशील पाया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई और शीघ्र क्रियाशील के जाने के निर्देश दिए। डीएम ने गौशाला मे जिस स्थान पर गोवंश प्रवासित है, उसे और बड़ा करने के निर्देश दिए। साथ ही कान्हा गौशाला के आस-पास की 10 ग्राम पंचायतों को जोड़कर इनमें 50 एकड श्रेणी 5 व 6 की भूमि चिन्हित करने के लिए बहेडी के उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये ताकि उस भूमि पर हरा चारा उगाया जाये और गौवंश स्थल में पहुँचाया जाए। ज़िलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि गौवंश के चारे हेतु 30 रू० प्रति गोवंश की दर से शासन से प्राप्त होने वाली धनराशि केवल दाने पर खर्च की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बहेडी कान्हा गौशाला के नोडल अधिकारी होंगे जो प्रति सप्ताह निरीक्षण करेंगे और गौशाला की समस्त व्यवस्था हेतु जिम्मेदार भी होंगे। डीएम ने आगामी ठण्ड के दृष्टिगत पुआल, टाट पट्टी इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से ही किये जाने के भी उन्होंने निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव