गाजीपुर- एंटी करप्शन की टीम ने आज गाजीपुर में कानूनगो को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कानूनगो मरदह क्षेत्र में तैनात है। एन्टी करप्शन की टीम ने कानूनगो को उस समय गिरफ्तार किया जब वो एसपी ऑफिस के ठीक सामने से भूमि पैमाइश के लिए घूस ले रहा था। बताया जा रहा है कि मरदह क्षेत्र के कंसहरी गांव में रहने वाले सद्दल राजभर की भूमि पैमाइश के नाम पर आरोपी कानूनगो इंद्र प्रताप ने 10हजार वसूल लिए थे और 5हजार की मांग किया था। जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने एंटी करप्शन विभाग में की थी। शिकायत पर एन्टी करप्शन की टीम ने आज आरोपी कांनूनगो को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर