कछवांरोड: कानपुर में सड़क निर्माण में लगी डम्फर संख्या(u.p.32.e.n.0556) मंगलवार को चोरो को उड़ाना उस समय महंगा पड़ गया जब जब टाइम पर कम्पनी न पहुचने पर मालिक व कम्पनी के कर्मचारियों ने डम्फर की खोजबीन शुरू की तो गाड़ी में लगे जीपीआरएस सिस्टम से उसका लोकेशन भदोही जनपद के औराई बताने लगा जब तक कानपूर पुलिस भदोही पुलिस को सतर्क की तब उक्त डम्फर वाराणसी सिमा में प्रवेश कर चुकी थी जिसके बाद मिर्जामुराद पुलिस को सुचना दी गई चेकिन शुरू हुवा तो डम्फर क्षेत्र के में पकड़ ली गई हलाकि डम्फर उड़ाने वाले गैंग के अन्य सदस्य भाग निकले लेकिन डम्फर पर मिर्जामुराद के बीरबल पुर निवासी नाबालिक अर्जुन नामक किशोर जो खलासी का कार्य करता था पकड़ लिया गया पकड़े गए किशोर ने पुलिस को पूछताछ में बताया की इस गैंग में मिर्जामुराद क्षेत्र के डहरिया गांव निवासी एक युवक जो डम्फर चालक है के साथ गाजीपुर जिले के दो युवक शामिल है। पुलिस अन्य फरार लोगो की गिरफ्तारी के लिए दे रही दबिश पर कामयाबी नही मिली।
कही खजूरी प्लांट से 2 जून को गायब डम्फर में भी इसी गैंग का हाथ तो नही जब की इसमें कम्पनी के एक कर्मचारी द्वारा चालक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कराया गया है लेकिन बुधवार की रात कानपुर से गायब डम्फर पकड़े जाने के बाद चार दिन बाद चालक पवन कुमार को कम्पनी के लोगो को बुलाकर थाने से छोड़ दिया गया।पुलिस जाच पर टिकी ग्रिल कम्पनी के कर्मचारियों की नजर।
रिपोर्ट-: कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी