*मिर्जामुराद के नेशनल हाइवे- 2 पर खजुरी ट्रक के पिछले हिस्से में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस जा भिड़ी
वाराणसी/मिर्जामुराद- नेशनल हाइवे 2 पर खजुरी पुलिस चौकी के पास शुक्रवार को प्रातः ट्रक के पिछले हिस्से में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस जा भिड़ी। हादसे में बस चालक व परिचालक समेत कुल 13 यात्री घायल हो गए। चालक-परिचालक को पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल व 11 बस यात्रियों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ भाग निकला।
कैंट डिपो की बस (यूपी 65 सीटी 8122) कानपुर से सवारी लेकर वाराणसी आ रही थी। शुक्रवार को प्रातः साढ़े छह बजे मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी पुलिस चौकी के निकट हाइवे के सर्विस रोड से अचानक एक ट्रक के हाइवे पर आ जाने से तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि रोडवेज बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंस कर कराह रहे घायलों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा गया।
एनएचएआई के क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाया गया। हादसे में चोलापुर के मुर्दहा निवासी बस चालक प्रशांत सिंह, भदोही के गोपीगंज निवासी परिचालक (कंडक्टर) संतोष सिंह समेत बस में सवार असनगर (भिंड) निवासी छोटे राजा पाल, गोपीगंज निवासी यशोदा देवी व बलवीर पाल, पूरे मथुरादास (बरौत) निवासी हसनरजा, बरौत (हंडिया) निवासी कमलाशंकर, सिंगरौली (मध्यप्रदेश) निवासी आशीष शाह, रघुराई शाह व लल्लन शाह, गोपीगंज (भदोही) निवासिनी मालती दूबे तथा कानपुर के यशवननगर निवासी बशीर अहमद व जमील अहमद घायल हो गए।ट्रक को पुलिस कब्जे में ले ली है।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी