कानपुर में बुधावार को चलती कार में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। हालांकि दोनों घटनाओ में किसी की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग लगने से कारों को काफी नुकसान हुआ है। पहला मामला तिलक नगर इलाके का है जहां चलते –चलते अचानक आग लगा गई। जिससे कार धू-धूकर जल गई। मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।कैब ड्राइवर शुभम ने बताया कि उसने जे के मंदिर से महिला सवारी को बैठाया था और तिलक नगर छोड़ना था लेकिन तिलक नगर इलाके में पहुंचते ही गाड़ी में अचानक से कुछ जलने की महक आई तो कार को रोककर देखा तो गाड़ी का बोनट नहीं खुला और अचानक गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी को जलता देख ड्राइवर ने दरवाजा खोल कर किसी तरह कार में सवार महिला सवारी और अपनी जान बचाई।आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर किसी तरह गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके भाग कर अपनी जान से बचाई। आग से पूरी इनोवा जलकर खाक हो गई है लेकिन, यहां सूचना मिलने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।
जलती गाडी को देख रोड से जा रही प्राइवेट कंस्ट्रक्शन की गाडी ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद पहुंची दमकल विभाग की गाडी और अधिकारी ने घटना क मुआयना किया। वहीं दूसरी मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके की है जहां चलती इनोवा गाड़ी में अचानक आग लग गई।
रिपोर्ट- हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत