बरेली। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने नेतृत्व प्रबंधन विकास कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण आईआईटी कानपुर मे 25 से 30 अगस्त तक आयोजित किया गया था। रश्मि पटेल ने बताया कि अपने क्षेत्र के विकास में और भी बेहतर तरीके से कैसे काम किया जा सके, इसके लिए पांच मुख्य मॉड्यूल में ट्रेनिंग दी गई है। पहला मॉड्यूल अच्छा प्रशासन और लीडरशिप डेवलपमेंट था, इसमें सिखाया गया कि कैसे अच्छा प्रशासन चलाया जाए और एक अच्छा लीडर कैसे बना जाए। दूसरा मॉड्यूल प्लानिंग और रिसोर्स मैनेजमेंट था। इसमें सिखाया गया कि कैसे प्लानिंग करें और संसाधनों का सही इस्तेमाल करें। तीसरा मॉड्यूल डिजिटल टूल्स और ई-गवर्नेस में डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल कैसे करें। चौथा मॉड्यूल वित्तीय प्रबंधन और बजट का था। इसमें सिखाया गया कि पैसे का सही प्रबंधन कैसे करें और बजट कैसे बनाएं। पांचवां मॉड्यूल सामुदायिक भागीदारी और संघर्ष समाधान में समुदाय को कैसे साथ लेकर चलें और झगड़ों को कैसे सुलझाएं। इसकी ट्रेनिंग दी गई। पांच दिवसीय ट्रेनिंग पूरी होने पर आईआईटी कानपुर ने भी सर्टिफिकेट दिया।।
बरेली से कपिल यादव