कानपुर – कानपुर प्रथम के परेड सेक्टर के वासमण्डी मोहल्ले में आंगनवाडी कार्यकत्रियो की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम आंगनवाड़ी की सुपर वाइजर श्री मती सरोज पाल जी तथा सांझा प्रयास की रिसर्ज आफिसर मंजूलता दुबे ने सभी उपस्थितआंगनवाडी कार्य कत्रियो का स्वागत करते हुए किया कार्य क्रम को गति देते हुएे आयोजित कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम साझा प्रयास नेटवर्क की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे द्वारा महिला स्वास्थ्य के संवेदन शील मुद्दा सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई। तथा एम टी पी एक्ट 1971 की जानकारी दी तथा 2021 मे हुए संशोधन की भी जानकारी दी गई साथ ही सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को दिशा दीदी के नम्बरो की जानकारी तथा उसका प्रयोग करना भी बताया उपस्थित आंगनवाडी कार्यकत्रियो को गर्भनिरोधक साधनों अंतरा, छाया, निरोध, माला एन ,आदि साधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे जी द्वारा बताया गया कि साझा प्रयास नेटवर्क विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन पर जानकारी दे रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगनवाडी की सुपरवाइजर श्री मती सरोज पाल आगनवाडी कार्यकत्री गीता चौरसिया, रेनुकुमारी, शाहिदा, लता रानी लदमी तथा सांझा प्रयास से मंजूलता दुबे, सहित 16 आंगनबाडी कार्यकत्रिया मौजूद रही।
कानपुर प्रथम के परेड़ सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो की बैठक कर किया गया जागरूक
