बाड़मेर/राजस्थान- एआईसीसी के निर्देशानुसार 26 जनवरी से शुरू हो रहे “हाथ से हाथ जोड़ो ” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर के सभी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक विधायक कार्यालय में आयोजित हुई ।
बैठक में आगामी 26 जनवरी को 02 बजे ग्राम पंचायत दुदाबेरी के मलवा बूथ से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत होगी । कांग्रेस पार्टी के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हर बूथ स्तर तक हमारे नेता,पार्टी पदाधिकारी जाएंगे ,एवम आमजन को हमारे नेता राहुल गांधी का संदेश,राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पार्टी को मजबूती देने का कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर सभापति दीपक माली ,वरिष्ठ नेता मूलाराम मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढ़ा, जगदीश गोदारा,पीसीसी सदस्य रिड़मलसिंह दांता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाड़मेर शहर अध्यक्ष करनाराम मेघवाल,बाड़मेर ग्रामीण अध्यक्ष देवाराम चौधरी,वरिष्ठ नेता गोरधनसिंह राठौड़,युवा नेता शहनाज सम्मा,खान फकीर भाडखा,जालीपा मण्डल अध्यक्ष खंगारसिंह कुमावत, कवास मण्डल अध्यक्ष दीपाराम राईका,कुड़ला मण्डल अध्यक्ष भेराराम मेघवाल,चवा मण्डल अध्यक्ष देवाराम सोनी,
हाथीतला मण्डल अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी,राणीगांव मण्डल अध्यक्ष सवाईसिंह महाबार,बाड़मेर आगौर मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट दानसिंह ,नेहरू मण्डल अध्यक्ष सिकंदर खिलजी,अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष किशन बढारिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामसिंह बोथिया,नखताराम मेघवाल ,किरण मेघवाल सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी,पंचायत समिति सदस्य,सरपंच गण ,पार्षदगण सहित तमाम वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।
– राजस्थान से राजूचारण