चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र गोधना के कांशीराम शहरी आवास योजना के तहत है जहा लोग गोधना स्थित बनाए गए कांशीराम आवासों में लोग रखरखाव व मरम्मत के अभाव में जर्जर आवासों में रह रहे हैं। आवास निर्माण के पश्चात आवंटन किया गया तब से आज तक न तो उक्त आवासों की न तो रंग रोगन हुआ और ना ही कभी मरम्मत ही हुआ।ऐसे में लोगों का कहना है कि आवास जर्जर हो चुका है। इस बाबत रहीम अंसारी ने कहा कि सरकार ने हमे आवास तो आवंटित कर दिया लेकिन उसकी देखभाल नहीं होने से कभी भी आवास गिर सकता है वहीं दूसरी तरफ आवास में रहने वाले लोगों के लिए जल निगम द्वारा लगाए गए हैंड पंप हैंड पंप पंप की हालत बिल्कुल खराब है। लगभग सभी हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। लोगों के लिए कुल 17 हैंडपम्प लगे हुए हैं जो सभी खराब हैं। शिकायत के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर लाइट चली जाए तो पानी के लिए लोग तरस जाते। समस्या काफी विकट है। आवास तो सरकार ने दे दिया जरूर लेकिन मूलभूत सुविधाये छीन ली गयी हैं।
रंधा सिंह चन्दौली