बरेली। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर से लेकर देहात तक निगरानी बढ़ाई गई है। गांव में खुराफातियों पर नजर रखने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान के साथ लेखपाल और पंचायत सेक्रेटरियों को दी है। प्रशासन ने एक-एक ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर अधिकारियों को मुहैया करा दिया है। गांव में घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी कानूनी कार्रवाई करेंगे। कांवड़ यात्रा के साथ कई और भी त्योहार आ रहे हैं। माहौल खराब करने की कोशिश शरारती तत्व कर सकते हैं। इस बार गांवों में कांवड़ यात्रा के दौरान खुराफात रोकने के इंतजाम किए गए है। छोटी-छोटी घटनाओं को रोकने के लिए गांवों मे टीमें बना दी गई है। ग्राम प्रधान और लेखपाल को खास जिम्मेदारी दी गई है। गांव में खुराफातियों की एक लिस्ट पहले ही तैयार कर ली गई है। एडीएम सिटी आरडी पांडेय ने बताया कि सूचनाओं के आदान-प्रदान का सिस्टम बनाया गया है। प्रधान-लेखपाल और पंचायत सेक्रेटरी गांवों में नजर रखेंगे। घटना की सूचना मिलने पर तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव