बरेली। सावन मे कांवड़ यात्रा के दौरान चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई जगह चयनित किए गए है। वहां डाक्टर-स्टाफ की तैनाती की जाएगी। किसी अप्रिय घटना, हादसे मे घायल कांवड़ियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए यह इंतजाम किया जा रहा है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश मंगलवार को जारी किए। जिसके अनुपालन में सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने कांवड़ियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर टीमों का गठन कर दिया है। वहीं निगरानी के लिए कार्यक्रम का नोडल अधिकारी डिप्टी एसीएमओ डॉ. सीपी सिंह को बनाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के जत्थे गुजरने के लिए रूट निर्धारित किए गए है। इसके आधार पर जिले में चौपुला, रामगंगा, देवचरा, बहेड़ी बस अड्डा, नवाबगंज, मीरगंज, भमौरा में स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी। इस संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. सीपी सिंह ने बताया कि विभाग की दो सदस्यीय टीमें होंगी। जिसमें एक डॉक्टर और एक कर्मचारी शामिल होगा। किसी भी कांवड़िया को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर फौरन टीम की ओर से परीक्षण कर इलाज दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव