शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में जल चढ़ाने जा रहे हैं कांवरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में लगभग एक दर्जन कावड़िए घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे रवाना कर दिया गया है। हादसे में कोई भी कांवरिया गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। घटना थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया गांव के पास की है जहां गंगा से जल लेकर गोला गोकरण जा रहे हैं कावड़िए ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। ट्रैक्टर से 2 ट्रोलियो को जोड़ा गया था। अचानक मोड़ आने पर एक ट्राली पलट गई ट्राली के पलटने से उसमें सवार लगभग एक दर्जन कांवरियां घायल हुए हैं। किसी भी कांवरियों को गंभीर रूप से कोई चोट नहीं आई है। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार करने के बाद कावड़िए आगे की तरफ रवाना हो गए। कावड़ियों के ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की खबर पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल हादसे में कोई भी कावड़िया गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर