अम्बेडकरनगर,ब्यूरो- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुकुल बाजार बाईपास पर नेवरी की तरफ से आ रही कांवरियों से भरी ट्रैक्टर व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक कांवरिया सहित ट्रक में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना बृहस्पतिवार की रात्रि 9:00 बजे के करीब की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज जनपद आजमगढ़ से एक ट्रैक्टर कांवरियों को लेकर अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ जो शुकुल बाजार बाईपास पर पहुंचा ही था कि बसखारी की तरफ से आ रही एक ट्रक UP 63 AT 3138 से उसकी जोरदार टक्कर हो गई,जिससे ट्रैक्टर में बैठे दिनेश, लच्छीराम, लखंदर, जोगिंदर, बजरंगी, सत्येंद्र,मुकेश, फेरई आदि 9 कांवरियों सहित ट्रक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में सवार घायल व्यक्ति खलासी बताया जा रहा है जिसे दुर्घटना से आक्रोशित कांवरियों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिस के द्वारा एंबुलेंस से घायलों को बसखारी सीएससी पहुंचाया गया जहां पर तीन कांवरिया व ट्रक खलासी की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।घटना की सूचना पाते ही भाजपा नेता अच्छे लाल गुप्ता, पवन जायसवाल, राहुल पांडे, शिवम सहित अन्य स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। वही भाजयुमो के जिला संयोजक विकास मोदनवाल ने बसखारी सीएससी पहुंच कर घायल कांवरियों की अच्छे से इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर सहयोग किया।वहीं घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष बसखारी मनबोध तिवारी के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई करने की बात बताई गई।
अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर।
कांवरियों से भरी ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर: आधे दर्जन से अधिक घायल,जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
