कांवड़ लेने मत जाना कविता कहने वाले शिक्षक डॉ. रजनीश ने मांगी माफी

बहेड़ी, बरेली। जनपद बरेली के बहेड़ी स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. रजनीश गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए एक्स पर लिखा है। शिक्षक पर एफआईआर और शिक्षालय बंद हो रहे हैं क्या भाजपा का यही अमृत काल है। वही दूसरी ओर शिक्षक का एक वीडियो जारी हुआ है। जिसमे वह कह रहे है अगर किसी की भावनाएं आहत हुई है तो वह क्षमा मांगते है। एमजीएम इंटर कॉलेज में हिंदी प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार की एक कविता से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। 12 जुलाई को स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्रों को सुनाई गई कविता पर हिंदू संगठन ने विरोध जताया। संगठन के लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके बाद से यह मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वही एमजीएम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार ने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कम हो रही थी। कई छात्र कांवड़ लेने चले जाते है। शिक्षक ने इसको लेकर बच्चों को समझाने के लिए कविता कही लेकिन इस तरह की कविता नही कहनी चाहिए। जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। विद्यालय ने शिक्षक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल, शिक्षक ने एसएसपी दफ्तर के पास मीडिया से मुखातिब होते हुए कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार पर जमकर प्रहार किया था। साथ ही शिक्षक रजनीश गंगवार ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब मंत्री ओमप्रकाश राजभर कांवड़ यात्रा पर बयान देते है तो उन पर कोई मुकदमा नही होता। मैं शिक्षक हूं, इसलिए मुझ पर मुकदमा दर्ज हो गया है लेकिन बुधवार को शिक्षक के तेवर बदले हुए थे उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए सभी का सम्मान करने की बात कही और उनकी इस कविता से अगर किसी की भावना आहत हुई है तो क्षमा करने की बात भी कही है। इसके बाद से अब इस विवाद का अंत होता नजर आ रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *