कांवड़ रूट वाली खानपान की दुकानों व ठेलों पर होगा विक्रेता का नाम, रेट लिस्ट

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को जनपद में कांवड़ रूट की खाने-पीने की दुकानों और ठेलों आदि पर वेंडरों के नाम और खाद्य वस्तुओं के रेट लिस्ट लिखवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कांवड़ रूटों पर मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जाति को आधार बनाकर समाज में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर गंभीर होने की आवश्यकता है और गांवों में प्रधान, सचिव, चौकीदार व अन्य कर्मियों की जिम्मेदारी भी तय करें। कलेक्ट्रेट सभागार मे बुधवार की शाम जिलाधिकारी अविनाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में मोहर्रम तथा कावड़ पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक की। डीएम ने कहा, जातिवाद, धर्मवाद, सम्प्रदायवाद को छोड़कर हमें राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाना होगा। त्योहारों के अवसर पर कुछ अराजक तत्व अराजकता फैलाने का प्रयास करते हैं, हमें सतर्कता को बनाए रखना है ताकि ऐसे लोगों की मंशा पूरी नहीं हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को कावड़ रूट पर पड़ने वाली खाने-पीने की दुकानों व ठेलों आदि पर वेंडर का नाम लिखवाने व खाद्य वस्तुओं की मूल्य सूची लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही सावन माह में कांवड़ रूटों पर मांस की दुकानें भी बंद कराने के निर्देश दिए। पूर्व की बैठकों में जो समस्याएं लोगों ने उठाई थी, उन पर संबंधित अधिकारियों ने क्या कार्रवाई की, इस बारे में भी जानकारी ली। बैठक मे नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने अवगत कराया कि सुधार कार्य के लिए 22 स्थान चिन्हित किये गये थे, जिनमें से 11 स्थानों पर कार्य पूर्ण कर लिया, अन्य स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। बैठक में जुलूसों के रूटों पर विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की बेरिकेडिंग, तारों को टाइट करने, खंभों पर प्लास्टिक शीट लपेटे जाने के कार्यों की समीक्षा की। विद्युत विभाग द्वारा बताये कार्यों को क्षेत्र के एसएचओ ने पुष्टि भी की। लोक निर्माण विभाग द्वारा रूट पर कराए गए कार्यों की भी जानकारी ली। एसएचओ आदि से वास्तविक स्थिति के बारे में भी पूछा। तहसील फरीदपुर में गौसगंज से धारमपुर मार्ग पर कार्य कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कानून व्यवस्था की स्थिति किसी विभाग विशेष के कारण उत्पन्न हुई तो उस विभाग के कार्यालयाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, एसपी सिटी मानुष पारिक, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विश्राम सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *