बरेली – नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने गुरुवार को कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा के मागों की साफ सफाई व्यवस्था ठीक करने के साथ गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए ।दोपहर में नगर आयुक्त ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। कुछ जगहों मार्गों धर फैली गंदगी और जलभराव की समस्या को भी देखा। इस पर अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर समस्या का निदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा से पहले मार्गों के गड्ढे भरवाकर मरम्मत और जलभराव की समस्या को दूर करने के साथ जलनिकासी के इंतजाम करें। मोहर्रम के जुलूस और कांवड़ यात्रा के मागों में दोनों तरक की झाड़ियों को कटवा दिया जाए। इन जगहों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानू प्रकाश, उपनगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह, एक्सईएन राजीव कुमार राठी मुख्य सफाई निरीक्षक एसकेएस राठौर आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव