बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कांवड़ यात्रियों के आने जाने वाले मार्ग की सुविधा को लेकर सरकार गंभीर है। देर से सही मगर कस्बे के अंदर आने वाली सड़क मार्ग के दो किलोमीटर पर जगह-जगह गड्ढों को भरने का सिलसिला शुरू हो गया है जबकि व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग मंत्री से शिकायत कर जगह-जगह गड्ढों को भरने के बजाय विभाग को दो किमी की सड़क को पूरी तरह से बनाने की मांग की थी लेकिन तब तक कांवड़ यात्रा शुरू हो गई। मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, राजकपूर गुप्ता, नीरज गोयल, संदीप गुप्ता सहित अन्य ने विधायक डॉ डीसी वर्मा से कस्बे की टूटी सड़क पर गड्ढे भरने का आग्रह किया था। जिस पर विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाते हुए गड्ढे भरने को कहा। अधिकारियों ने विधायक को गड्ढे भरने का आश्वासन दिया। जिसके क्रम मे मंगलवार को पीडब्ल्यूडी ने गड्ढे भरने का कार्य शुरू कर दिया। गड्ढे भरने से कांवड़ यात्रा मे आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। इसके साथ ही कस्बे के अंदर आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।।
बरेली से कपिल यादव