पीलीभीत -यूपी के पीलीभीत में सावन मास शुरु होते ही बम बम भोले के नारों के साथ मंदिर गूंज उठते हैं और कांवरिए सड़को पर नजर आने लगते हैं इसी के चलते पीलीभीत के डीएम एसपी ने सभी थानों से पुलिस अधिकारियों के साथ साथ अन्य समुदाय के लोगों को इस बैठक में बुलाया बैठक में कांवरियों की सुविधाओं को देखते हुए रूट मैप तैयार किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कावड़ियों से होकर जाने वाले रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी किसी भी अप्रिय घटना होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा एसपी बालेंद्र भूषण ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा की कावड़ यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरती जाए सभी पुलिस थानों के थाना प्रभारियों को सूचित किया की कावड़ यात्रा के दौरान कांवरियों को निगलने में कोई परेशानी न हो साथ ही शान्ति व्यवस्था भंग न हो
– ऋतिक द्विवेदी (लकी) ब्यूरो पीलीभीत