कांवड़ मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त कराने हेतु तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी नामि

शिव भक्तो व कावड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा तहसील आंवला के ग्राम नितोई में कल होगा भंडारे का आयोजन

बरेली। बरेली में श्रावण मास में बड़ी संख्या में शिवभक्तों द्वारा काँवड़ यात्रा की जाती है। काँवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को मार्ग के क्षतिग्रस्त अथवा मार्ग पर जल भराव, कीचड़ आदि की समस्या के कारण कोई असुविधा न हो,इसके दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी देवयानी द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त कांवड़ यात्रा से संबंधित मार्गों का सम्यक रूप से निरीक्षण करते हुए मार्गों को यात्रा के लिए सुगम बनाये जाने हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को तहसील का नोडल अधिकारी नामित किया है।जिसके अंतर्गत जिला विकास अधिकारी को तहसील बरेली सदर का,अधिशासी अभियन्ता, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) को तहसील बहेड़ी का,उपायुक्त (श्रम रोजगार) को तहसील नवाबगंज का, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को तहसील फरीदपुर का, जिला पंचायत राज अधिकारी को तहसील आंवला का,उपायुक्त (स्वतः रोजगार) को तहसील मीरगंज का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय कर तहसील के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे समस्त मार्गों जहाँ से कांवड़ यात्राएं निकलनी हैं।का स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त सभी मार्ग सही स्थिति में हैं यदि किसी मार्ग पर क्षतिग्रस्त होने, जलभराव होने या कीचड़ आदि होने संबंधी कोई समस्या पायी जाती हो तो समस्त संबंधितों से समुचित समन्वय करते हुए समस्या का त्वरित रूप से सम्यक निस्तारण कराना सुनिश्चित करायेंगे।उपर्युक्त निर्देशों का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर बिना कोई शिथिलता बरते अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
शिव भक्तो व कावड़ियों के लिए प्रशासन द्वारा तहसील आंवला क्षेत्रांतर्गत स्थित ग्राम नितोई ( बरेली बदायूँ रोड )पर कल 13 जुलाई को भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

बरेली से वीरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *