बरेली। इस बार कछला गंगा घाट से कांवड़ लेकर शहर आने वाले कांवड़ियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत होगा। उनकी सुरक्षा, कुछ समय के लिए ठहरने, जलपान करने के लिए जिला प्रशासन पंडाल और स्वागत द्वार बनवाएगा। डीएम अविनाश सिंह पहली बार कांवड़ियों के स्वागत के लिए बदायूं के बिनावर से पहले बरेली सीमा से लेकर शहर के कई स्थानों पर कांवड़ियों के लिए स्वागत के लिए स्वागत द्वार और पंडाल लगवाएंगे। यहां पर कांवड़ियों के लिए सूक्ष्म जलपान में फल के साथ चिकित्सा व्यवस्था भी मिलेगी। इसके साथ यदि किसी कारण वश कांवड़ियों की कांवड़ खंडित हो जाए तो उसे शुद्ध करने के लिए कलशों में गंगा जल भी उपलब्ध रहेगा। जिलाधिकारी ने सोमवार दोपहर चौपुला पुल से लेकर रामगंगा और बिनावर तक निरीक्षण कर स्वागत द्वार और पंडाल लगाए जाने के लिए जगह भी देखी। यहां देखने के बाद गांधी उद्यान और अन्य जगहों पर भी स्वागत द्वार तथा पंडाल लगवाने की संभावनाएं देखीं। डीएम ने बताया कि सावन में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के स्वागत के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। कुछ जगह देखीं हैं, जल्द ही स्थान फाइनल किए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव