कांवड़ियों का रास्ता रोकने वाले महिला-पुरुषों पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस

बरेली। शहर के जोगीनवादा मे सड़क पर बैठकर कांवड़ियों का रास्ता रोकने वाले अज्ञात महिला-पुरुषों की भीड़ के खिलाफ थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनके जाम लगाने के चलते ही रविवार को वहां माहौल खराब हो गया था और पुलिस को लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। फायरिंग करने वाले दो लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस अब बवाल करने वालों की गिरफ्तारी मे जुटी हुई है। जल्द ही बवालियों की गिरफ्तारी की जाएगी। सावन के चौथे सोमवार को जब जोगी नवादा क्षेत्र के कांवड़िया जलाभिषेक के लिए पानी लेने निकले तो दूसरे समुदाय की महिला और पुरुषों ने इसे नई परंपरा बताकर विरोध शुरू कर दिया था। पुलिस और प्रशासन के अफसर उन्हें समझाते रहे लेकिन वे नही माने। वे लोग अपने धर्मस्थल के सामने सड़क पर धरना देकर बैठ गए और माहौल खराब करने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो धक्कामुक्की की गई। इसके बाद वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था और पुलिस को लाठीचार्ज व आंसूगैस के गोले छोड़कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। इसको लेकर कांकरटोला चौकी इंचार्ज वकार अहमद की ओर से अज्ञात महिला-पुरुषों के खिलाफ थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वाला एक आरोपी चक महमूद का है और दूसरा बारादरी थाना क्षेत्र में ही किराए के कमरे में रहता है। उनकी गिरफ्तारी के प्रसास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *