हरिद्वार – कांग्रेस सेवादल ने भाजपा सरकार पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया । आज सुबह 11 बजे कांग्रेस सेवादल की मीटिंग में हरिद्वार कांग्रेस सेवादल कार्यालय पहुँचने पर कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महिला अध्यक्ष हेमा पुरोहित का जिला अध्यक्ष ईलम चन्द चौहान व जिला महिला संगठक मंजू रानी ने माल्या अर्पण कर अपनी टीम के साथ जोरदार स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी की अध्यक्षता में ढाई घंटे चली कांग्रेस सेवादल की मीटिंग में कांग्रेस सेवादल के ध्वज वन्दन प्रशिक्षक सुरेश पाल ने सबको राष्टीय ध्वज वन्दन की जानकारी दी । जिला हरिद्वार ग्रामीण की दो दर्जन महिलाओं ने नव नियुक्त महिला प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कर उन्हें सेवादल में कार्य करने के लिये अपने नाम लिखवाये । हल्द्वानी से आये प्रकाश जोशी व ऋषिकेश से आये ऋर्षि त्यागी ने सेवादल से जुड़कर समाज की सेवा करने की इच्छा जाहिर की। देहरादून से आये प्रवीण पुरोहित व रुड़की से प्रधान जसबीर सिंह ने कार्यकर्ताओं से सेवादल को ताकत वर बनाने की अपील की । मीटिंग में अतिक्रमण की आड़ में हरिद्वार और देहरादून में चल रही तोड़ फोड़ को भाजपा सरकार की सरकारी गुंडा गर्दी बतलाया गया। महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित में कहा कि बदले की भावना से कार्य करने वाली भाजपा की सरकार आने वाले लोक सभा चुनाव के बाद सत्ता से बेदखल हो जाएगी। कांग्रेस सेवादल को दल गत राजनीति से हट कर कांग्रेस को मजबूत बनाना हैं। महिलाओं को सेवादल में पूरा सम्मान दिया जायेगा। पुरोहित ने कहा कि हम जल्द महिला शिविरों का आयोजन करेगें। मीटिंग की शुरुवात वंदेमातरम से और समापन राष्टीय गान से किया गया , इस अवसर पर प्रधान जसबीर सिंह , राजेश नोटियाल , प्रवीण पुरोहित , अल्का शर्मा , पदम सिंह चौहान , प्रधान कर्म सिंह चौहान , बबली देवी , काजल रानी , बीना रस्तौगी , मीरा देवी , मीना माझी , अनिशा बेगम, सहीदा बेगम , पायल रानी ,अमित सैनी , अमित राजपूत , सागर तिवारी , प्रकाश जोशी , सुरेश पाल , ऋर्षि त्यागी , मीनू रोड , शुदर्शन सेठी , गोपाल दत्त , मोहन सैनी आदि ने सेवादल की मीटिंग को संबोधित करते हुये कांग्रेस सेवादल को हर स्तर पर सहयोग का आश्वाशन दिया। कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने महिला अध्यक्ष हेमा पुरोहित व प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी का माल्या अर्पण व शाल उड़ाकर कर स्वागत किया।
-रूडकी से इरफान अहमद