बठिंडा/पंजाब- बठिंडा कारपोरेशन के मेयर बलवंत राय नाथ ने कहा कि जो मौजूदा कांग्रेस सरकार है ने जो टोल प्लाजा पर यात्रियों पर ₹25 प्रति टैक्स लगाया गया है वह एक निंदनीय कार्य है क्योंकि इंसान कभी किसी मुसीबत में कभी किसी मुसीबत में यात्रा करता है किसी ने कोई दवाई लेने जानी है कोई किसी की शोक सभा में जाता है किसी के पास तो किराया ही बड़ी मुश्किल के पास होता है लेकिन सरकार द्वारा ऐसा टैक्स लगा कर लोगों को एक बहुत बड़ी मुसीबत में डाल दिया गया है और आने वाले समय में हो सकता है कि सरकार मुर्दों पर भी टैक्स लगा दी कि अगर अगर सरकार को यह टेक्स देगा तो उस आदमी का अंतिम संस्कार फिर होगा उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए गए टैकसो पर भारी रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने जो टैक्स लगाए हैं वह अति निंदनीय है और ऐसे टैकस नहीं लगाने चाहिए।
-बठिंडा समीर अशवनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट