कांग्रेस में होता होगा कास्टिंग काउच-मनोज तिवारी

वाराणसी/बाबतपुर- गुरुवार को नई दिल्ली से इंडिगो के विमान से वाराणसी पहुंचे भाजपा सांसद व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी कांग्रेस पर हमलावर नजर आए एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कांग्रेस की महिला नेता रेणुका चौधरी द्वारा दिए गए बयान की संसद में कास्टिंग काउच होता है पर उन्होंने कहा की रेणुका चौधरी कांग्रेस की नेता है अगर वह कर रही हैं इसका मतलब कांग्रेस में कास्टिंग काउच होता होगा इसका जवाब राहुल गांधी को देना चाहिए कास्टिंग काउच का मतलब समझाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पद देने के लिए किसी का शोषण हुआ तो यह गंभीर मामला है भाजपा में ऐसी किसी तरह की बातें नहीं होती बताते चलें कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने एक दिन पहले एक कार्यक्रम में महिलाओं के हक की बात करते हुए कहा था कि सांसद भी कास्टिंग काउच से अछूता नहीं है हलाकि कांग्रेस महिला नेता का यह बयान पीएम मोदी के उस तंज पर था जो उन्होंने राज्यसभा में उनके हंसने पर किया था
मनोज तिवारी ने कुशीनगर में हुए रेल हादसे में मृत बच्चों को लेकर अपनी संवेदना प्रकट की उन्होंने कहा कि रेलवे घटनाओं को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन फिर भी बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं मानवरहित क्रासिंग के लिए जन जागरूकता भी फैलाई जा रही है टीवी और अखबार में रेलवे द्वारा समय-समय पर विज्ञापन भी दिए जाते हैं बावजूद इसके लापरवाही के कारण ऐसे दुखद हादसे घठित हो रहे हैं।
केजरीवाल की चुप्पी पर मनोज तिवारी ने कहा वह निगेटिविटी की बात करते हैं और मैं जनता के बीच जा रहा हूं जनता से सीधा संवाद कर रहा हूं झोपड़पट्टी में जाता हूं और वहां गरीबों की समस्या से रूबरू होता हूं और उनकी समस्या का हल निकालने के लिए पूरा प्रयास करता हूं।
कांग्रेस द्वारा 29 तारीख को दिल्ली में रैली के लिए मुंबई से ट्रेन द्वारा कर कार्यकर्ताओं को ले जाने के बारे में मनोज तिवारी ने कहा की कांग्रेस डूबती नैया है और इसे बचाने के लिए राहुल गांधी तरह तरह का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा पिछले 60 साल में उनकी पार्टी यदि जनता के लिए कुछ किए होते तो आज ट्रेन बुक कराने की नोबत नहीं आती जनता उनके बुलावे पर स्वयं चली जाती
कांग्रेस द्वारा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर महाभियोग की अपील पर मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार देश में देखा है की अपराधी कर रहा है जज बदल दो राहुल गाँधी और सोनिया गांधी के ऊपर भी 5000 करोड़ का हेराल्ड केस चल रहा है आपने कभी सुना है कि अपराधी कह रहा हो की जज नहीं ठीक है जज बदल दो इस देश का लोकतंत्र बहुत मजबूत हो गया है इस देश के लोकतंत्र को आज पूरी दुनिया सलाम कर रही है कांग्रेस ने हमेशा बांटने की राजनीति की है और आज भी उसी का प्रयास कर रही है जबकि हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी देश की जनता को 125 करोड़ समस्त देशवासियों कह कर संबोधित करते हैं और उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है गरीबों के लिए सोचते हैं गरीबों के लिए मुद्रा योजना जन-धन योजना आदि लाकर उन्होंने प्रयास किया है कि देश का गरीब कैसे तरक्की करे मोदी जी हमेशा गरीबो के बारे में सोचते है ।
मनोज तिवारी कर्नाटक की जीत की प्रति आश्वस्त दिखे उन्होंने कहा कर्नाटक में हमारी बड़ी जीत होगी और 2019 भी भाजपा और एनडीए जीतेगी ।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *