कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आई प्रगतिशील मानव समाज पार्टी अन्य दलों में मची घमासान

मिर्जापुर- प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने गुरुवार को मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ललितेशपति त्रिपाठी को समर्थन का ऐलान किया। इस मौके पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने कहा कि देश में दो तरह के गठबंधन हैं। एक सत्ताधारी गठबंधन एनडीए है। जिसकी बुनियाद झूठ और जुमले पर पड़ी है,तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए का गठबंधन है जिसने जो वायदे देश की जनता से किए उसे निभाया।
प्रेमचंद बिंद ने कहा कि आज देश का युवा वर्ग, किसान, नौजवान, महिलाएं हताश और परेशान हैं. वहीं संवैधानिक पदों पर बैठे लोग लगातार झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के पास युवा नेतृत्व के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी किसान, नौजवान, दलित, शोषित और वंचित समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं।
ललितेशपति त्रिपाठी ने समर्थन के लिए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम मिर्जापुर के विजयश्री की तरफ एक कदम और आगे बढ़े हैं। प्रगतिशील मानव समाज पार्टी पहले भी चुनाव लड़ती रही है। जनपद में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का एक जनाधार है,जिससे हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।त्रिपाठी ने कहा कि पहले से ही हमारा गठबंधन अपना दल, जन अधिकार पार्टी के साथ है, इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी हमें समर्थन दिया है और आज प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जुड़ने से हमें और मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलाशंकर बिंद, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश दूबे, अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश मौर्या और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जगत नारायण मिश्रा मौजूद रहें।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *