बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-आगामी लोकसभा चुनाव में आंवला से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की है।एडवोकेट यशेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया है कि वह पूरी तरह से राजनीतिक एवं सामाजिक व्यक्ति हैं और कुशल अधिवक्ता,समाजसेवी व आरटीआई एक्टिविस्ट हैं और दिन-रात पूरे मनोयोग से जनमानस के साथ जुड़े रहते हैं।24 आंवला लोकसभा क्षेत्र एक क्षत्रिय बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र हैं जिसमे ठाकुर समाज के साथ साथ पिछड़े एवं मुस्लिम वर्ग में भी बेहतरीन सामंजस्य स्थापित रखता है और यदि पार्टी की ओर से 24 आंवला लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया जाता है तो वे बेहतरीन राजनीतिक प्रदर्शन करने की स्थिति में है।जिससे लोकसभा चुनाव में सफलता मिलने की पूर्ण आशा है।।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट