कांग्रेस ने मणिपुर की घटना के विरोध मे किया प्रदर्शन

बरेली। शनिवार को मणिपुर मे महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के विरोध मे कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर मौन उपवास और कैंडिल मार्च का आयोजन किया। इस दौरान जिला इकाई की ओर से अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व मे चौकी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पार्क मे सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मौन उपवास रखा गया। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने इस मामले की निंदा करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान डॉ. केबी त्रिपाठी, पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, पंडित राज शर्मा, दिनेश दद्दा, जुनैद हसन एडवोकेट, जिया उर रहमान आदि मौजूद रहे। इसके बाद शाम को महानगर इकाई के नेतृत्व मे कमिश्नरी स्थित शहीद स्थल से कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला, महेश पंडित, योगेश जौहरी, सर्वत हुसैन हाशमी, अब्दुल रहमान, हाजी सुल्तान खान आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *