बरेली। पूर्व सांसद रवि वर्मा गुरुवार को जिला-महानगर कांग्रेस कमेटी के रामपुर गार्डन स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। खीरी के पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बड़े ही इंवेंट मैनेजर है। आज कुछ कहते है कि कल कुछ कहते हैं लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उससे आगे निकल गए है। योगी खुद दिल्ली की ओर देख रहे है। प्रदेश अधिकारियों के हवाले है और मंत्री विधायक लाचार है। योगी ने पूरी हुकूमत को अधिकारियों को हवाले कर दिया है। सरकार के दावे बड़े-बड़े हैं। सच को छुपाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन की करने का दावा कर रहे है तो फिर सरकारी नौकरी क्यों नही निकल रही। पद खाली पड़े है और बेरोजगार नौकरी के लिए तरस रहे है। हकूमत के दावों की हकीकत खोलने के लिए कांग्रेसी एक बार फिर यात्राएं निकालेंगे। पूर्व सांसद ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के पास आज की तारीख मे हजारों करोड़ रुपये संचित है। चाहें दिल्ली में एक न्यायाधीश के घर से पैसा मिला हो चाहे। यूपी के एक आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे है लेकिन अभी तक कोई एफआईआर नही हुई। सवाल यह है कि ये सरकार कर क्या रही है। सांसद और विधायक निधि खत्म करने के पक्षधर रवि वर्मा ने कहा कि सांसद निधि बढ़ाने की पैरवी उचित नही है। विधायिका का काम नौकरशाही पर निगरानी, विधानसभा और लोकसभा में जनता के हित में पैरवी करने का है, न कि खुद ठेकेदारी करने का। इसलिए निधि बढ़ाने की जरूरत कहां है। उन्होंने कहा कि सांसद निधि को बढ़ाने की बात पांच किलोग्राम गल्ला की फिलॉसफी है। बस क्लास बदली हुई, जिस मौके देश में गले-गले तक कर्जा चढ़ा हुआ है, उसका समाधान ढूढ़ने की बजाए, सांसदों और विधायकों की निधि बढ़ाने की बात चल रही हो तो यह पांच किलोग्राम गल्ला से ज्यादा कुछ नही है। उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को आईना दिखाया उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उचित जवाब देगी।।
बरेली से कपिल यादव