राजस्थान- चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कि शाखाओं पर प्रतिबंध और शासकीय कर्मचारियों के शाखा में जाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोष है जिससे जगह-जगह कांग्रेस का विरोध हो रहा है।
वही थाना अफजलपुर क्षेत्र गांव चिरमोलिया में भी आरएसएस की स्वयं सेवको की बैठक के पश्चात आरएसएस स्वयं सेवक को ने घर -घर जाकर परिवारजन को समझाइश दी ओर कहा कि जो राष्ट्र का विरोधी है उसे वोट न करे।चाहे व बीजेपी हो या कांग्रेस।
राष्ट्र धर्म किसी का मोहताज नही । कोई भी राजनीति पार्टी संघ का विरोध करेगी, संघ उसका विरोध करेगा, इसमें स्वयं सेवको में काफी आक्रोश भी नजर आ रहा।
कांग्रेस के शपथ पत्र से पहुंची ठेस: राष्ट्र के विरोधी को न करें वोट चाहें भाजपा हो या कांग्रेस
