आजमगढ़- जनपद की लालगंज सुरक्षित सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज मोहन सोनकर ने मंगलवार की दोपहर को पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि लालगंज क्षेत्र में बीजेपी से पहली बार जीतीं नीलम सोनकर ने भी विकास कार्य से दूरी बनाए रखी। इसीलिये उनका टिकट खुद पार्टी काट रही है। वहीं कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर न्यूनतम आय योजना के बारे में बताया और दावा किया कि इसे सरकार बनते ही लागू किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस योजना का नाम न्याय योजना रखी है। इस योजना के लागू होने से देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। कहा कि देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने का उनकी पार्टी काम करेगी। यह योजना केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने के चार माह के अंदर लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की नीतियों व क्षेत्र में युवतियों के शिक्षा के लिए कालेज हास्टल रोजगार वाराणसी से गोरखपुर सीधी रेलवे लाइन से जोड़ने और क्षेत्र के विकास को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।
रिपोर्ट:-राकेश आजमगढ़