कांग्रेस की महिला मैराथन मे हुई लापरवाही पर जिलाध्यक्ष सहित कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज

बरेली। मंगलवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित महिला मैराथन दौड़ मे हुई भगदड़ की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसी के साथ ही मैराथन में भीड़ परमीशन से ज्यादा एकत्रित करने पर धारा 144 के साथ मैराथन में कोविड गाइड लाइन का पालन नही करने पर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर भारत सरकार राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान में लिया था। जिसके बाद उनकी तरफ डीएम मानवेंद्र सिंह को कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के निर्देश पर इस मामले मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को एनसीपीसीआर ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए बरेली के डीएम मानवेन्द्र सिंह को भगदड़ के बाद अब तक की गई कार्रवाई की जांच सात दिन के भीतर घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। गौरतलब है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान के तहत मंगलवार को बरेली में महिला मैराथन दौड़ आयोजित की थी। इसमें मची भगदड़ में दो दर्जन से अधिक लड़कियां चोटिल हो गयी थीं जबकि कुछ अन्य को ज्यादा चोट लगने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। भारत सरकार राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान में लिया और डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए तो आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डेय ने तहरीर दी तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *