बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कांग्रेसियों द्वारा मीरगंज विधानसभा क्षेत्र मे चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी मे समापन हुआ। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो पैदल यात्रा गुरुवार को गांव कुरतरा, भिटौरा होकर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी पहुंची। पैदल यात्रा में शामिल कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के संदेश का पत्र घर घर मे पहुंचा। समापन कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष इल्यास अंसारी ने कहा कांग्रेसी जन विरोधी सरकार से जनता को निजात दिलाकर ही चैन की सांस लेंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार, छोटे लाल गंगवार, डॉ मुदित प्रताप सिंह, दिनेश दद्दा, ब्रहमानंद शर्मा, मुराद बेग आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव