आजमगढ़- जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने मुबारकपुर में तिहरे हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को पार्टी कार्यालय से विरोध जुलूस निकालकर डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान हत्यारों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की मांग की गई। अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मुबारकपुर के इब्राहिमपुर गांव में दंपती व एक बेटा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वहीं बेटा व एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की तत्काल न्यायिक जांच कराकर तत्काल दोषियों को गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही निष्क्रिय पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। संविधान दिवस पर कहा कि संविधान विशेष कानूनी सुचिता वाले लोगों के विश्वास एवं आकांक्षाओं का दस्तावेज है। केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार लगातार संवैधानिक मूल्यों का हनन कर रही है। लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है। आज हम संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा एवं देश के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने का संकल्प लेते है। इस मौके पर लालसा राय, प्रभुनाथ सिंह, मकबूल अहमद, सेराज अहमद, मुख्तार, अशोक सिंह, बृजेश नंदन पांडेय आदि मौजूद थे। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में एक दल मुबारकपुर के इब्राहिमपुर गांव में स्थित घटना स्थल पंहुचा और स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़