रुड़की- उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग 6 माह रह गऐ हैं। तो इसी क्रम में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कश ली है । जनता के बीच जाकर अपनी चुनावी जमीन तलाश करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आज इसी क्रम में विधान सभा रुड़की में कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता के आवास पर दर्जनों कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के संग पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुपुत्र वीरेंद्र रावत व किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी पहुंचे वर्तमान भाजपा सरकार की रीति नीति के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी के द्वारा समय-समय पर महंगाई और बेरोजगारी व किसानों की समस्याओं को लेकर मुद्दे उठाए जाते रहे है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता के आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुपुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र रावत एवं दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों सहित किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने चाय पर चर्चा की। और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर एक रणनीति तैयार की। वहीं वीरेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है। चाहे महंगाई से जुड़ा मुद्दा हो चाहे युवाओं को रोजगार का मुद्दा हो । आज प्रदेश अपनी बदहाली के लिए विपदा के आंसू रो रहा है। और इसके लिए पूरी तरह से वर्तमान भाजपा सरकार जिम्मेदार हैं। और निश्चित रूप से आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता वर्तमान भाजपा सरकार को सबक सिखाने का कार्य करेगी। वहीं पर उपस्थित किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सुशील राठी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार तानाशाही पर उतरी है। और अपने तानाशाही रवैया को लेकर उन्होंने किसानों के ऊपर जबरदस्ती अपने तीन काले कानून थोपे हैं। किसान पिछले लंबे समय से काले कानूनों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । लेकिन इस सरकार को किसानों से कोई मतलब ही नहीं है। यह सरकार किसान विरोधी हैं और हम इनका पूर्णतया विरोध करते हैं। और प्रदेश की जनता भी इनके नापाक इरादे जान चुकी है और आने वाले 2022 में प्रदेश की जनता इन्हें आईना दिखाएगी। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि आज महंगाई अपनी चरम सीमा पर सीमा पर है बेरोजगारी से युवा हलकान है युवाओं को रोजगार नहीं है हमारे शिक्षित युवा पढ़ लिख कर भी अपने माता-पिता पर बोझ बने हुए हैं। और कहीं ना कहीं आज जो हमारी युवा पीढ़ी है वह नशे की गलत लत में पढ़कर अपराधिक वारदातों में लिप्त है। हम पूरी तरह से प्रदेश व केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली की निंदा करते हैं। अगर युवाओं को रोजगार होते रोजगार के अवसर मिलते तो अपनी रीति नीति से भटक कर गलत राह पर नहीं चलते और इसके लिए पूरी तरह से प्रदेश व केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं। आज हमारे युवा शिक्षित होने के बावजूद विपदा की मार झेल रहे हैं। हमारे किसान किसान को इस देश की रीढ़ कहा गया है। हमारे अन्नदाता अपना अधिकार मांगने के लिए अपना घर परिवार छोड़कर बॉर्डर पर पड़े हैं। लेकिन यह तानाशाही सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि इस तानाशाही सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकगे और निश्चित रूप से आगामी 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी का हित सुरक्षित है सभी वर्ग सुरक्षित है। कांग्रेस पार्टी की सरकार आने के बाद किसानों की युवाओं की बेरोजगारों की समस्याओं को सुना जाएगा और उन पर प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान सेठ पाल परमार, लवीत्यागी, पंकज सोनकर, जगदेव सेखों, जसविंदर, दानिश सिद्धकी, राहुल शर्मा विजय कुमार,सौरभ आदि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
– रूड़की से इरफान अहमद