कांग्रेसी नेताओं ने जनहित के मुद्दों पर जनआक्रोश के साथ राज्यपाल को संबोधित जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर कांग्रेस ने आज विधानसभा क्षेत्र की गंभीर जनसमस्याओं को लेकर जोरदार जनआक्रोश सभा आयोजित की। सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए और सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। सभा के उपरांत कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

ब्लॉक अध्यक्ष देवाराम चौधरी साजटा ने बताया कि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि सरकार के 2 साल के कार्यकाल में जनता इस सरकार से तंग आ गई है। राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों से सभी वर्ग परेशान है। जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि राजस्थान सरकार पंचायतीराज के चुनाव कराने के मूड में नही है सरकार को पता है कि चुनाव कराने पर जनता उन्हें उनकी जगह दिखा देगी। जिलाअध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा कि बाड़मेर शहर के हालात इतने बुरे कभी नही थे जितने इन 2 सालों में इस राज में हुए है। जगह -जगह सड़के टूटी हुई है । किसानों को बिजली 3 घंटे ही मिलती है जिससे की बहुत ही परेशानी हो रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष फतेह खान ने कहा कि इस सरकार में पंचायतों में फंड नही दिया जा रहा है जिससे सरपंचों की हालात बहुत खराब हो गई है वो पंचायत में किसी तरह का कोई भी विकास कार्य नही करवा पा रहे है।

युवा नेता ठाकराराम माली ने कहा कि शहर के जिला अस्पताल के हालात बहुत बुरे है। ना सिटी स्कैन मशीन है , सोनोग्राफी मशीन की सुविधा भी सुचारू नही है, बिजली की लगातार कटौती से आमजन परेशान है। घरों पर सोलर प्लांट लगाने वालों के 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की गई थी उसका कोई अता पता नही है।सभा को बाड़मेर विधानसभा प्रभारी राकेश चौधरी,आजादसिंह राठौड़, लक्ष्मण गोदारा, ब्लॉक अध्यक्ष करनाराम मेघवाल,देवाराम चौधरी,दीपक माली,चैनसिंह भाटी, हरचंद सोलंकी,महावीर जैन,मुकेश जैन,पुष्पा चौधरी,उमाशंकर फुलवारिया , श्रवण चंदेल,भूपेंद्र मेघवाल सहित नेताओ ने संबोधित किया।

ज्ञापन में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को विस्तार से उठाया गया। इसमें लंबे समय से जारी बिजली कटौती, पेयजल संकट, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति, अस्पतालों में सीटी स्कैन एवं सोनोग्राफी मशीन की कमी, महंगाई, बेरोजगारी तथा सड़कों की जर्जर हालत जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन समाधान के नाम पर केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि जनता की समस्याओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कांग्रेस जनहित के लिए बड़े आंदोलन की राह अपनाएगी।

कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए सरकार को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाएँ, ताकि बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश की जनता को राहत मिल सके। इस दौरान आयोजित सभा मे सोनाराम मंसुरिया,जगदीश चौधरी, छोटूसिंह पंवार, मौलवी हनीफ,पदमसिंह लुणु,निम्बसिंह देवड़ा, जयमलसिंह, गजेंद्र बोहरा,सुनीता चौधरी,रुस्तम,किशनलाल मेघवाल,रविंद्रसिंह भाटी, तोगाराम मेघवाल,नारायण बृजवाल, नरेंद्र मेघवाल,
गोविंदसिंह सोढ़ा,अभिषेक सिंह राठौड़,बलवीर माली,श्यामलाल माली, कमलाराम सोलंकी,, मूलाराम पुनड़,किशनाराम भील, दुर्गाराम भील, मांगीलाल भील,सोहनलाल मंसुरिया,खेराजराम प्रजापत,कंवरराम सेजू, नरेश देव सारण, तरुण बालवानी, कचराखान, भैराराम मेघवाल,हुसैन खान,दिनेश भंसाली,स्वरूपसिंह पंवार, अमरसिंह चौधरी,छगनलाल माली,प्रकाश भील,
जोगराजसिंह,चांदाराम पूनड़, हितेश प्रजापत,सुरेंद्रकुमार माली,स्वरूप सिवल, सुराब खान, हजारी राम भील,प्रेम कड़वासरा, भीमाराम सेजू,पनाराम भादू,हुकमाराम माली, मोहन सोनी,जितेन्द्रसिंह सोलंकी ,गिरीश शारदा,सी पी बेनीवाल, हरीश जैन,साबिर खान,किशन माली, मनोज शिवकर,सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *