कांग्रेसियों ने संविधान दिवस पर दिया मौन धरना, बोले कांग्रेसी- सरकार का रवैया मूलभूत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है

बरेली। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने 10वां संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व मे गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्भल मे सांप्रदायिक दंगे को रोक पाने असफल प्रशासन के विरुद्ध गांधी प्रतिमा पर मौन धारण किया। गोष्ठी का संचालन प्रवक्ता राज शर्मा ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि आज जब हम देशवासी संविधान दिवस मना रहे है। वही वर्तमान की सरकार संविधान को कुचलने मे लगी हुई है। जिसका जीता जागता उदाहरण सम्भल सांप्रदायिक हिंसा है। अगर सरकार का इकबाल सही होता तो हिंसा को प्रशासन द्वारा रोका जा सकता था। सरकार का रवैया मूलभूत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है। सरकार नही चाहती है कि देश की संसद मूलभूत मुद्दों मे चर्चा हो जब भी विपक्ष के नेता राहुल गांधी मूलभूत मुद्दों को उठाना चाहते है। सरकार जनता का ध्यान हिंसा कराकर भटकाने की कोशिश करती है। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि संभल की घटना आरएसएस और बीजेपी की सोची समझी रणनीति है। संभल मे मारे गए लोगो की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार को लेनी चाहिए और उचित मुआफजा देना चाहिए। मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद हसन, प्रदेश प्रवक्ता केबी त्रिपाठी, प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा, जुनेद हसन एडवोकेट, कासिम कश्मीरी, इलियास अंसारी, दिनेश दद्दा, महेश पण्डित अनुज राठौड़, जियाउर रहमान, मुकेश वाल्मीकि, नाहिद सुल्ताना उल्फत सिंह, हेमेंद शर्मा, योगेश जौहरी, सुरेंद्र सोनकर, राजू सागर आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *