कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

हमीरपुर | मौदहा आज शाम के इमाम चौक देवी चौराहा से शहीद स्मारक चारा मंडी तक बिल्कीस के लिए चल रहे न्याय अभियान का समापन कैंडल मार्च निकालकर किया गया अल्पसंख्यक कौंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शह नवाज आलम के आदेश पर गुजरात के बिलकिस बानो केस के 11 दोषियों की रिहाई के विरोध में 11 दोषियों को पुनः जेल में डालने को लेकर एक अभियान चलाया गया जिसमें आज शाम सात बजे इमाम चौक देवी चौराहा से शहीद स्मारक चारा मंडी तक कैंडल मार्च निकाल कर समापन किया अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहजादा चिश्ती गांधी ने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए उनकी रिहाई को निरस्त करके सारे गुनहगारों को पुनः सजा होना चाहिए ताकि देश में कोई भी बलात्कारी बलात्कार करने से पहले इस मिसाल को याद रखें
कैंडल मार्च में डॉक्टर शाहिद अली, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद जाकिर उर्फ बब्बन, पूर्व प्रदेश सचिव शफकत उल्ला राजू, सेवादल जिला अध्यक्ष हाजी समसुद्दीन,सेवादल जिला महासचिव फरहत उल्ला,अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष आसाराम अहिरवार, बद्री प्रसाद,उमराव चौधरी आदि लगभग सैकड़ों लोग कैंडल मार्च में उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *