झाँसी। पूर्व केन्द्रीय मन्त्री प्रदीप जैन”आदित्य” के नेतृत्व में कांग्रेसी ज़िलापूर्ति कार्यालय पहुंचे। यहाँ पात्रों के राशन कार्ड न बनने और खाद्यान न मिलने से हो रही परेशानी को लेकर कार्यालय का घेराव किया गया। पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास ने समस्त पात्रों के आवेदन पर तत्काल राशन कार्ड बनाने के लिए कहा। शहर अध्यक्ष इम्तियाज़ हुसैन ने इसे घोर लापरवाही और अनियमितता का सूचक बताया। इस दौरान एनएसयूआई राष्ट्रीय मीडिया को-ऑर्डिनेटर एस. नोमान, एआईसीसी सुलेमान मंसूरी, सभासद अरविन्द बबलू, सभासद अब्दुल जाबिर सहित बड़ी संख्या में लोग डीएसओ कार्यालय में पहुंचे। लोगों की मांग पर मौके पर पहुँच कर एसडीएम ने तीन दिन में राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)