वाराणसी-आज वाराणसी मे कांग्रेसजनों ने पेट्रोल और डीजल मे लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में साइकिल रैली निकालकर अपना विरोध प्रकट किया। इस रैली को बाबा विश्वनाथ मंदिर के महंत श्री कुलपति तिवारी जी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया । और यह साइकिल रैली भारत माता मंदिर से आरंभ हुआ। और इंग्लिशिया लाइन , मलदहिया होते हुए लहुराबीर आजाद पार्क के पास समाप्त किया गया।
अब साईकिल की ज़रुरत भारत के सभी नागरिकों को पड़ेगी
जहा पूर्व विधायक अजय राय ने बताया । कि अब साइकिल की जरूरत पूरे देश के नागरिकों को पड़ने वाली है क्योंकि यह जो मोदी सरकार बनी है यह देश की जनता को पूरी तरह से लूट रही है।
साईकिल सपा की नही , सिर्फ उनका चुनाव चिन्ह है
मीडिया के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि साइकिल आम आदमी के लिए है। गरीबों के लिए है । ना की सिर्फ सपा के लिए है । यह अलग बात है। कि साइकिल सपा का सिंबल है।और साइकिल तो गरीब जनता गरीब नागरिकों के लिए बनी है।
अंबानी , मोदी साथ, इसलिए पेट्रोल, डीज़ल के नही घटाएं जा रहे दाम
अजय राय ने बताया कि हमारा साइकिल मार्च निकालने का मकसद आम जनता को जागरूक करना है । और मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताकर तेल में हो रही बढ़ोतरी को कम कराना है ।देखा जाए तो अगल-बगल के देशों में तेल सस्ता है। लेकिन हमारे भारत में ही तेल अधिक महंगा है। और होता जा रहा है। क्योंकि टोटल इस पर अंबानी का कब्जा है। अंबानी पूरी तरह से कब्जा किए हुए हैं क्योंकि अंबानी मोदी जी के साथ हैं। इसलिए पेट्रोल डीजल महंगा है।और हम सब लोगों की पहले से ही यह मांग है । की इसे जीएसटी मे लाया जाए जीएसटी मे शामिल किया जाए।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी