नवाबगंज, बरेली। चुनावी मौसम में दूसरे दलों को छोड़कर दल बदलने का सिलसिला जारी है। नबावगंज चेयरमैन शहला ताहिर और उनके पति डॉक्टर ताहिर ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार को अपना समर्थन दिए जाने के बाद नबावगंज के ही कांग्रेसी जिला महासचिव महावीर गुप्ता, प्रवक्ता नवी अहमद एड ने भी अपने साथियों के साथ सपा में शामिल होकर विरोधी खेमे में हलचल मचा पैदा कर दी है। इसके अलावा भदपुरा मे तमाम बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों ने अपनी पार्टियों को छोड़कर सपा को अपना समर्थन दिया है। सपा में शामिल होने वाले सभी का पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। बुधवार को पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने गुलशन नगर, लभेडा, हरहरपुरमटकली सहित आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। सपा के पूर्व मंत्री ने बीजेपी को तमाम मुद्दों पर घेरते हुए कहा कि इस बार जनता बीजेपी के झूठ फरेब मक्कारी को समझ चुकी है। वह इनके छलावे में आने वाली नहीं है। लोगों को बांटने की राजनीति की चाल को जनता अब समझ चुकी है। इस अवसर पर खतीब अंसारी, पुरषोत्तम गंगवार, रविंद्र गंगवार, मुमताज अहमद, डॉक्टर मुश्ताक अहमद, शफीक जादूगर, निराले अंसारी, पप्पू गंगवार, पिंटू गंगवार, प्रेमसिंह, रफीक अंसारी, मनोहर गंगवार, कमलेश गंगवार, ऋषि श्रीवास्तव, नरोत्तम गंगवार उर्फ मुन्ना रहे।।
बरेली से कपिल यादव