बिहार: समस्तीपुर जिले के बी० आर० बी० काँलेज को माँडल काँलेज का दर्जा देने, सभी विषयों में पी० जी० की पढ़ाई शुरू कराने, खाली पड़े तमाम शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर बहाली करने, आइसा एवं छात्रसंघ के छात्र को झूठा आरोप लगाने वाले पर कारबाई करने, खेल साम्रगी उपलब्ध कराने, नामांकन के तय सीट बढ़ाने, प्रयोगशाला, पुस्तकालय को समृद्ध करने, उच्च शिक्षा की बिगड़ती स्थिति को सुधारने, पढ़ाई का बेहतर वातावरण बनाने समेत छात्रहित के अन्य सभी सबालों को लेकर आज बी०अर०बी० काँलेज के प्रिंसिपल के समक्ष आइसा के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रदर्शन के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र धरना पर बैठ गए। मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता छात्रसंघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव चंदन कुमार बंटी, छात्रसंघ के महासचिव अविनाश कुमार, काजल सिंह, पिंकी राज, प्रिति कुमारी, साक्षी, वर्षा, सीख, प्रभा, प्रिया, नेहा, पंकज, अममरजीत कुमार, राजीव यादव, अमरेश कुमार, कुंदन यादव, दीपन कुमार, दीपक कुमार, रंगत समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया। प्रिंसिपल के बुलाबा पर 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने स्मार-पत्र सौपकर समस्या समाधान कराने की दिशा में बेहतर पहल करने की मांग की। अन्यथा छात्रहित में आंदोलन तेज करने की घोषणा की। प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आइसा जिला प्रभारी सह इनौस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि तमाम सरकारी शिक्षण संस्थान को बर्बाद कर निजी हाथों में सौंपने की सरकार की मंशा है। यू जी सी को समाप्त किया जा रहा हैँ। इसके खिलाफ बड़ी संख्या में छात्रों को संगठन से जोड़कर हर स्तर पर संघर्ष की जरूरत है और इसे आइसा को ही आगे बढ़ाना है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार