* विगत 4 दिन से लापता 12वी कक्षा की छात्रा का अभी तक कोई सुराग नही लगा है तलाश जारी है
*हाल ही में विगत शुक्रवार की सुबह गायब हुआ छात्र कुछ ही घण्टो बाद बदहवास हालत में घर लौट आया तो परिजनों ने राहत की सांस ली
*अब शनिवार की रात एक ओर 8 साल के मासूम बच्चे की गायब होने की खबर से नगर में हड़कंप मच गया
मुज़फ्फरनगर /खतौली – इस बार गायब बच्चा नगर पालिका में कार्यरत एक कर्मचारी का है,पुलिस व अभिभावक तलाश में जुटे हुए हैं ।
पहला मामला : चार दिन पूर्व घर से टयूशन पढ़ने घर से निकली 12वी कक्षा की छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। जिसको लेकर परिजन काफी परेशान ओर रो रो कर बुरा हाल है ।हालाकि गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद परिजन लगातार उसकी खोजबीन में जुटे हैं, मगर अभी तक छात्रा का कहीं भी पता नहीं चल सका।
खतौली सरकारी अस्पताल के निकट नागर कालोनी इलाके के निवासी रविन्द्र व उसकी पत्नी बबिता द्वारा स्थानीय थाना में दी गयी रिपोर्ट के अनुसार उनकी बेटी दिव्या (16 वर्ष) 18 सितम्बर की दोपहर 2 बजे ट्यूशन के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने परिचितों व रिश्तेदारी में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली, मगर इसके बावजूद कई दिन बीतने पर भी दिव्या का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। हालाकि उसके परिजन बराबर उसकी खोजबीन करने में जुटे हैं, मगर उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। जिसको लेकर परिवार के लोग काफी परेशान हैं और उन्हें अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है। वहीं उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
वही दूसरा मामला: खतौली के बुढाना रोड पर मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी का सामने आया जहाँ 11वी कक्षा का छात्र शावेज अचानक शुक्रवार की अल्प सुबह संधिध परिस्थितयों में लापता हो गया जो कुछ ही घण्टो में बदहवास हालत में घर लौट आया और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसको घर लाया गया।
अब तीसरा मामला: खतौली के मुहल्ला biddiwara निकट पालिका बाज़ार का है जहा एक बच्चा शज़र पुत्र सरवर (उम्र 9) 20/09/2019 रात्रि के आठ बजे घर के बाहर से खेलता हुआ गायब हो गया है।बताया गया गायब छात्र श्री कुंद कुंद जैन पब्लिक स्कूल का छात्र है जिसकी सूचना स्थानीय थाना में दे दी गयी है पुलिस और परिजन लगातार उसको तलाश कर रहे है उधर परिवार अनहोनी की आशंका से सदमे में है।और माँ का रो रो कर बुरा हाल है।
नगर में लगातार बच्चो के गायब होने की खबरें नगर में दहशत का माहौल भी बना रही है
रिपोर्ट -वसीम अहमद/भगत सिंह