Breaking News

कस्बे मे साप्ताहिक बंदी मे खुली रही दुकाने, श्रम विभाग बेखबर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी का कोई असर दिखाई नहीं दिया। कस्बे मे बाजार पूर्व की भांति खुला हुआ था। लोगों ने श्रम विभाग के अफसरों से साप्ताहिक बंदी का पालन कराए जाने की मांग की है। आपको बता दें कि यहां तमाम व्यापार मंडल व व्यापारी नेता है उसके बाद भी साप्ताहिक बंदी नहीं हो पा रही है। प्रशासन का साप्ताहिक बंदी का कोई असर नहीं दिख रहा है। अधिकांश दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन सरकारी फरमान को ठेंगा दिखाते हुए अपनी दुकाने खोलते है। ऐसा नजारा शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के आदेश होने के बावजूद भी नगर के बाजार में दिखा। दुकानों मे काम करने वाले मजदूर भी दुकानों के खुली होने के कारण साप्ताहिक अवकाश नही ले पा रहे है। जिससें मजदूरों को भारी दिक्कतें हो रही है। वहीं दुकानदार भी बंदी के दिन दुकान खोलकर मजदूरों के साथ अन्याय कर रहे है। शुक्रवार को सभी प्रमुख बाजारों मे अधिकांश दुकाने खुली रहती है। दुकानदार दुकान खोलकर सरकारी आदेश एवं श्रम विभाग के नियमों को ठेंगा दिखाते है। व्यापारी प्रेमपाल गंगवार का कहना है कि साप्ताहिक बंदी के दिन तमाम दुकानदार दुकानें खोल लेते है जो गलत है अगर बाजार बंद हो तब पूरा हो वरना बाजार खुल ही जाएं। ऐसा लगता है जैसे कि श्रम विभाग को साप्ताहिक बंदी से कोई लेना देना ही नही है।व्यापारी फैजुल अंसारी का कहना है कि साप्ताहिक बंदी के दिन कुछ ही दुकानें बंद रहती है बाकी सभी खुली रहती है पर श्रम विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *