बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा, ठाकुरद्वारा, वसंत विहार में सोमवार की देर रात नकाबपोश चोरों ने चार घरों को निशाना बनाकर नगदी सहित जेवरात चोरी किये।जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी नत्थू लाल ने बताया वह अपने गांव गणेशपुर गये हुये थे। घर खाली था। खाली घर देख चोरों ने ताला तोड़कर पन्द्रह हजार नकद, दो अंगूठी सोने की व दो जोड़ी पायल व दो साड़ी चुरा ले गये। मोहल्ले के भानु के घर का ताला तोड़कर दो जोड़ी जेवरी, दो जोड़ी कुंडल व बच्चों के खंडवा ले गए। तेजपाल व जयपाल फौजी मोहल्ला वसंत विहार में घुसने की कोशिश की लेकिन गश्त कर रही 112 पुलिस के हॉर्न की भनक लगते ही चोर वहां से भाग निकले। चार चोर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुये है जो घरों का ताला तोड़ रहे है। एक के हाथ मे तमंचा भी दिख रहा है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया अभी तक किसी की कोई तहरीर नही आई है।।
बरेली से कपिल यादव