कस्बे के व्यापारी के घर 20 लाख की लूट, 3 घंटे तक बदमाशों ने परिवार को बनाए रखा बंधक

बरेली। कस्बे के सब्जी मंडी चौक में देर शाम को 4 बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर असलहो के बल पर परिवार को बंधक बनाकर तीन घंटे तक लूटपाट करते रहे। बदमाश घर में रखे बीस लाख के सोने चांदी के जेवर नगदी समेत मोबाइल लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना पर सीओ व थाना प्रभारी रात में कस्बे में पहुंचे। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को सीओ ने दी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार की सुबह मामले की सूचना पर एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी कस्बे में पहुंचे और पीड़ित से जानकारी ली। जानकारी के अनुसार कस्बे के सब्जी मंडी चौक में रहने वाले गोविंद गुप्ता और सीपू लाला शनिवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ सोने जा रहे थे रात करीब साढ़े नौ बजे उनके घर पर चार बदमाशों की दस्तक हुई। दरवाजा खोल कर चारों बदमाश घर में दाखिल हो गए। बदमाशों ने गोविंद गुप्ता से लड़के के बारे में पूछा कहा कि वह मेरी बहन को भगा कर लाया है। पीड़ित का बड़ा बेटा घर पर नहीं था करीब सवा दस बजे उनका बेटा घर आया तो पीड़ित को गन पॉइंट लेकर परिवार के सभी लोगों को बुलाया और जान से मारने की धमकी देते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। अलमारी और लॉकर से सोने-चांदी के जेवर 2.76 लाख की नकदी बदमाशों ने लूट लिया। 3 घंटे तक बदमाशों ने लूटपाट के बाद व्यापारी को कमरे में बंद कर फरार हो गए। घटना के काफी देर बाद गोविंद गुप्ता के चिल्लाने पर उनके पड़ोसी बहां पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी। रविवार की सुबह एसपी क्राइम, एसपी देहात, सीओ इंस्पेक्टर समेत पुलिस अधिकारी पहुंच गए और शाम चार बजे एसएसपी ने पीड़ित के घर पहुंच कर जानकारी ली। थाना फतेहगंज पश्चिमी में लूटपाट का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले के खुलासे में लगी है। टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
कस्बे में लूट के बाद व्यापारियों में रोष
पूर्व की घटनाओं के खुलासे न होने पर भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। मुख्य बाजार में रात नौ बजे घर मे घुसकर बदमाशों को घटना की जमकर निंदा की। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के बैठक कर 24 घण्टे में खुलासे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि व्यापारी कोरोना काल मे बैसे ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे में व्यापारियों के साथ इतनी बड़ी घटना होना उनकी व उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के प्रति पुलिस की लापरवाही दर्शाता है। व्यापारियो ने रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि रात होते ही कस्बा केवल होमगार्ड के हवाले कर दिया जाता है। इस दौरान व्यापारियों में व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, राजकपूर गुप्ता, सुचित अग्रवाल, दीपक गोयल, विनोद अग्रवाल, कैलाश शर्मा, प्रिंस रस्तोगी, ताहिर रजा नूरी, नदीम अंसारी, सलीम रजा, संजीव शर्मा, नरेश ऐरन, राजेश गुप्ता, सत्यप्रकाश अग्रवाल, अनुज भारद्वाज, पंकज गुप्ता, विशाल अग्रवाल समेत कई व्यापारीयो ने घटना का विरोध जताया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *